Surah Duha in Hindi - सूरह दुहा हिंदी में
Surah Duha in Hindi : अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। दोस्तों सूरह अद - दुहा कुरान मजीद की 93 नम्बर सूरह है। यह सूरह कुरान मजीद के 30वे पारे में मौजूद हैं। यह सूरह मक्की है। इसमें कुल 11 आयतें हैं। दोस्तों सूरह अद दुहा हिंदी में तर्जुमा के साथ लिखा गया है। सूरह अद दुहा पीडीएफ ( Surah Ad-Duha PDF) के साथ सूरह अद दुहा विडियो भी मौजूद है। जिसको देख कर आपको पढ़ने और समझने में आसानी होगी। इंशा अल्लाह।
Read:- Surah Mulk in hindi - सूरह मुल्क हिंदी में।
Surah Duha in Hindi - सूरह दुहा हिंदी में
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
शुरू अल्लाह के नाम से जो निहायत मेहरबान व रहम वाला
****
(1)
वद दुहा
وَٱلضُّحَىٰ
चढ़ते हुए रोशन दिन की क़सम
(2)
वल लैलि इजा सजा
وَٱلَّيْلِ إِذَا سَجَىٰ
और रात की क़सम जब कि छा जाये
(3)
मा वद दअका रब्बुका वमा क़ला
مَا وَدَّعَكَ رَبُّكَ وَمَا قَلَىٰ
कि तुम्हारा परवरदिगार न तुमको छोड़ बैठा और (न तुमसे) नाराज़ हुआ
(4)
वलल आखिरतु खैरुल लका मिनल ऊला
وَلَلْءَاخِرَةُ خَيْرٌ لَّكَ مِنَ ٱلْأُولَىٰ
और बाद में आने वाले हालत आप के लिए पहले वाले हालात से ज़्यादा बेहतर हैं
(5)
व लसौफ़ा युअ’ तीका रब्बुका फतरदा
وَلَسَوْفَ يُعْطِيكَ رَبُّكَ فَتَرْضَىٰٓ
और जल्द ही आप का रब आपको इतना नवाजेगा कि आप खुश हो जायेंगे
(6)
अलम यजिद्का यतीमन फआवा
أَلَمْ يَجِدْكَ يَتِيمًا فَـَٔاوَىٰ
क्या उसने आपको यतीम नहीं पाया तो उसने ठिकाना दिया
(7)
व वजदाका दाललन फ हदा
وَوَجَدَكَ ضَآلًّا فَهَدَىٰ
आपको रास्ते से नावाकिफ़ पाया तो रास्ता दिखाया
(8)
व वजदाका आ इलन फअग्ना
وَوَجَدَكَ عَآئِلًا فَأَغْنَىٰ
आप को ग़रीब पाया तो दौलतमंद कर दिया
(9)
फ अम्मल यतीमा फ़ला तक्हर
فَأَمَّا ٱلْيَتِيمَ فَلَا تَقْهَرْ
अब जो यतीम है उस पर सख्ती मत करना
(10)
व अम्मस सा इला फ़ला तन्हर
وَأَمَّا ٱلسَّآئِلَ فَلَا تَنْهَرْ
और मांगने वाले को झिड़कना नहीं
(11)
व अम्मा बि निअ’मति रब्बिका फ हददिस
وَأَمَّا بِنِعْمَةِ رَبِّكَ فَحَدِّثْ
और जो तुम्हारे परवरदिगार की नेअमत है उसका तज़करा करते रहना
Download Surah Duha Pdf - डाउनलोड सूरह अद दुहा पीडीएफ।
हमे उम्मीद है कुरान मजीद की यह सूरह आपकों पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई होंगी। ऐसे ही कुरान मजीद पढ़ने के लिए islamicwaqia.com के साथ जुड़े रहे। और इस सूरह को अपने दोस्तों और हर मुस्लिम भाई बहनों के साथ शेयर जरुर करे। और कमेंट में माशा अल्लाह जरुर लिखे।
Mahasallha