Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua । घर में दाखिल होने की दुआ
Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua: अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। प्यारे दोस्तों मज़हब ए इस्लाम में दुआओं की बहुत बड़ी अहमियत है। दोस्तों इससे पहले हमने घर से बाहर निकलने की दुआं ( Ghar Se Nikalne Ki Dua ) हिंदी में लिखा था। इसी तरह घर में दाखिल होने की दुआं ( Ghar Me Dakhil hone Ki Dua ) है। अगर आप भी घर में दाखिल होने की दुआं जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
तर्जुमा:- अल्लाह के नाम के साथ हम (घर में) दाख़िल हुए और अल्लाह ही के नाम के साथ हम निकले और अपने रब ही पर हमने तवक्कल किया।
हदीस: – मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया की “जो शख्स घर में दाखिल होने लगे तो पहले घर में दाखिल होने की दुआ पढ़े (जो ऊपर बताया गया है) फिर घर वालो को सलाम करे।” (अबू दाऊदः4/325, हदीस संख्याः5095)
Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua । घर में दाखिल होने की दुआ
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका खैरल मौलजी वा खैराल मखरजी बिस्मिल्लाही वलजना व बिस्मिल्लाहि खराजना व अलल्लाही रब्बिना तवक्कलना
اَللّٰھُمَّ اِنِّیْ اَسْئَلُکَ خَیْرَالْمَوْلِجِ وَخَیْرَالْمَخْرَجِ بِسْمِ اللّٰہِ وَلَجْنَا وَبِسْمِ اللّٰہِ خَرَجْنَا وَعَلَی اللّٰہِ رَبِّنَا تَوَکَّلْنَا ۔
Allahumma innee as’aluka khairal maulaji wa khairal makhraji bismillahi walajnaa wa bismillahi kharajnaa wa alallahi rabbina tawakalna.
****
तर्जुमा:- अल्लाह के नाम के साथ हम (घर में) दाख़िल हुए और अल्लाह ही के नाम के साथ हम निकले और अपने रब ही पर हमने तवक्कल किया।
Ghar Me Dakhil hone Ki Dua Hadith । घर में दाखिल होने की दुआं हदीस।
हदीस: – मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया की “जो शख्स घर में दाखिल होने लगे तो पहले घर में दाखिल होने की दुआ पढ़े (जो ऊपर बताया गया है) फिर घर वालो को सलाम करे।” (अबू दाऊदः4/325, हदीस संख्याः5095)
कुरान शरीफ: – “जब तुम घर वालों में जाने लगो (और वहाँ किसी का न पाओ) तो ख़ुद अपने ही ऊपर सलाम कर लिया करो, जो ख़ुदा की तरफ से एक मुबारक पाक व पाकीज़ा तोहफा है।” (सूरह नूर 61)
Ghar Me Dakhil hone ka Sunnat Tarika । घर में दाखिल होने का सुन्नत तरीका।
- घर में अल्लाह का जिक्र करते हुए दाखिल होना चाहिए। ( यानी कि बिस्मिल्लाह पढ़कर)
- उसके बाद आपको घर में दखिल होने की दुआ पढ़ना चाहिए।
- घर में दाखिल होकर (घर वालों) को सलाम करना और अगर कोई घर में ना हो तो भी सलाम करना चाहिए।
- पहले दायाँ पैर घर के अन्दर रखना चाहिए।
- गला साफ करने की आवाज निकालकर या दरवाजा खटखटाकर घर में दाखिल होना चाहिए, जिससे कि घर वालों को मालुम हो जाए कि कोई आया है।
Ghar Me Dakhil hone Ki Dua Video । घर में दाखिल होने की दुआं विडियो।
Conclusion
दोस्तों घर में दाखिल होने की दुआं हमेशा घर में दाखिल होते वक्त जरूर पढ़े । और दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल से फायदा होता है तो इस दुआं को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे । और ऐसे ही और दुआओं के लिए Islamicwaqia.com से जुड़े रहे। और अगर आपको और किसी इस्लामिक जानकारी या कोई सवाल हों तो कमेंट करें। शुक्रिया ।