Eid Ki Namaz Ka Tarika । ईद की नमाज का तरीका
अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। दोस्तों रमज़ान का मुबारक महीना जानें वाला है। अभी हम रमज़ान के आखरी असरे में है। ईद भी अने वाली है। इसी के मद्देनजर हमने आपके के लिए ईद के नमाज का तरीका ( Eid Ki Namaz Ka Tarika ) और ईद के नमाज की नियत ( Eid Ki Namaz Ki Niyat ) आप लोग के साथ शेयर करने जा रहे हैं। इस पोस्ट को सुरु से लास्ट तक पढ़ें। और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
Eid Ki Namaz Ka Tarika । ईद की नमाज का तरीका
Eid Ki Namaz Ki Niyat । ईद की नमाज की नियत।
दोस्तों कोइ भी नमाज अदा करने से पहले नियत करना बहुत जरूरी होता है। नियत दिल के इरादे को कहा जाता है। बस दिल में इरादा कर ले आप ईद की नमाज अदा करने जा रहे हैं। आपकी नियत हो जाएगी। अगर फिर भी आपकों तसल्ली नहीं है तो धीमी आवाज इस दुआं को पढ़ें फिर नियत करें।
नमाज़ की नीयत की दुआ पढ़े
इन्नी वाज्जःतु वजहिया लिल्लज़ी फतर सामावाती वलअर्ज़ा हनी -फ़ो -व- वमा आना मिनल मुशरि
कीन
ईद की नमाज की नियत
नीयत करता हु मैं दो रकात नमाज़ ईद उल फितर वाजिब, छह जायद तकबीर के रुख मेरा काबा शरीफ की तरफ पीछे इस इमाम के वास्ते अल्लाह ताला के अल्लाहु अबकर।
दोस्तों ऐसे अब आपकी ईद की नमाज़ की नियत हो गयी है।
Eid Ki Namaz Ka Tarika । ईद की नमाज का तरीका
ईद की नमाज़ की पहली रकत पढ़ने का तरीका
जब ईद की नमाज की नियत कर ले फिर अल्लाहु अकबर कहते हुए दोनों हाथों को कानो तक उठाकर बांध लेना है।
- फिर सना (सुबहानकल्लाहुम्मा ) पढ़ें।
- “सुबहानका अल्लाहुम्मा व बिहम्दीका व तबारका इस्मुका व त’आला जद्दुका वाला इलाहा गैरुका”
- फिर आऊजूबिल्लाही मिनश् शैतानिर् रजीम पढ़े।
- फिर बिस्मिल्लाहिर् रहमानिर् रहीम पढ़ें।
- अब इमाम पहली रकात में 3 ज़ायद तकबीर कहेंगे। इनके साथ आप भी 3 मर्तबा इस तरह करें।
- अल्लाहु अकबर कहते हुए दोनों हाथों को कानो तक ले जाकर छोड़ देना है ऐसा तीन बार करना है
- चौथी बार अल्लाहु अकबर कहते हुए हाथ को बांध लेना है
- अब इमाम सूरह फातिहा, क़ुरान की कोई सूरह पढ़ेंगे आपको बस चुप चाप सुनना है
- रुकू करें
- सजदा करे
- सजदा करने के बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए खड़े हो जाये
ईद की नमाज़ की दूसरी रकत पढ़ना का तरीका
- दुसरी रकात में इमाम फिर से सूरत फातिहा और कुरान मजीद की कोई एक सूरह को पढ़ेंगे। आपकों बस चुपचाप सुनना है।
- फिर इमाम 3 ज़ायद तकबीर कहेंगे। आपको भी ऐसे ही करना है
- अल्लाहु अकबर कहते हुए हाथों को कानों तक उठाकर छोड़ देना है।
- ऐसा तीन बार करना है।
- फिर बाकी की नमाज़ इमाम पूरी करेंगे।
- रुकूं करेंगे।
- साजदा करेंगे
- और फिर बैठ कर अत्तहियात, दरूद शरीफ और फिर दुआएं मासूरा पढ़ेंगे।
- फिर सलाम फेर दिया जाएगा।
दोस्तों इस तरह ईद की नमाज अदा हो जाएगी। दोस्तों ईद की नमाज़ पढ़ने के बाद ईद का खुत्बा सुनना ज़रूरी है इसीलिए ईद उल-फ़ित्र या ईद उल अदहा को पढ़ने के बाद खुत्बा सुनकर ही ही ईद गाह से बहार निकलें।
Eid Ki Namaz Ka Tarika Video । ईद की नमाज का तरीका विडियो।
Conclusion
हमें उम्मीद है ईद की नमाज का तरीका आपकों आसानी से समझ में आया होगा। अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे। और भी ऐसी इस्लामिक जानकारी के लिए www.islamicwaqia.com से जुड़े रहे। शुक्रिया।