Surah Al-Lail In Hindi । सूरह अल-लैल हिन्दी में।

Surah Al Lail: अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। दोस्तों सूरह (Surah Al Lail) अल लैल कुरान मजीद की 92 नम्बर सूरह है। इसमें कुल 21 आयतें हैं। सूरह अल लैल कुरान मजीद के 30वे पारे में मोजूद है। यह सूरह मक्की है। दोस्तों कुरान मजीद की सूरह नूर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। Surah Al Noor in Hindi

Surah Al-Lail In Hindi । सूरह अल-लैल हिन्दी में।

Surah Al-Lail In Hindi । सूरह अल-लैल हिन्दी में।


बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहिम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
(1)
वल लैलि इज़ा यगशा
रात की क़सम जब कि वो छा जाये।

(2)
वन नहारि इज़ा तजल्ला
दिन की क़सम जब वो रौशन हो जाये।

(3)
वमा खलाकज़ ज़कारा वल उनसा
उस ज़ात की क़सम जिस ने नर व मादा को पैदा किया।

(4)
इन्ना सअ’यकुम लशत ता
वास्तव में, तुम्हारी कोशिशें अलग अलग हैं।

(5)
फ़ अम्मा मन अअ’ता वत तक़ा
तो जिस ने (अल्लाह के रास्ते में कुछ) दिया और भक्ति का मार्ग अपनाया।

(6)
वसद दक़ा बिल हुस्ना
और भली बात को सच माना।

(7)
फ़ सनुयस सिरुहू लिल युसरा
तो हम आहिस्ता आहिस्ता उसको आसानी की तरफ ले चलेंगे।

(8)
व अम्मा मम बखिला वस तग्ना
रहा वह व्यक्ति जिसने कंजूसी की और बेपरवाही बरती,

(9))
व कज्ज़बा बिल हुस्ना
और उस ने भली बात न मानी।

(10)
फ़ सनुयस सिरुहू लिल उसरा
तो हम उसको आहिस्ता आहिस्ता सख्ती की तरफ ले चलेंगे।

(11)
वमा युग्नी अन्हु मालुहू इज़ा तरददा
और जब वो गढ़े में गिरेगा तो उसका माल उसके कुछ काम नहीं आएगा।

(12)
इन्ना अलैना लल हुदा
ये सच है कि रास्ता बतला देना हमारे ही जिम्मे है।

(13)
व इन्ना लना लल आखिरता वल ऊला
और यक़ीनन दुनिया व परलोक के मालिक हम ही हैं।

(14)
फ़ अनज़र तुकुम नारन तलज्ज़ा
तो मैंने तुमको एक भड़कती आग से ख़बरदार कर दिया है।

(15)
ला यस्लाहा इल्लल अश्का
इसमें बस वही पड़ेगा जो बड़ा ही अभागा होगा,

(16)
अल लज़ी कज्ज़बा व तवल्ला
जिसने झुठला दिया तथा (सत्य से) मुँह फेर लिया।

(17)
व सयुजन्नबुहल अतक़ा
हाँ, अल्लाह इस से सदाचारी शख्स को बचा लेंगे।

(18)
अल्लज़ी युअ’ती मा लहू यतज़क्का
जो अपना धन, दान करता है, ताकि पवित्र हो जाये।

(19)
वमा लि अहदिन इन्दहू मिन निअ’मतिन तुज्ज़ा
उसपर किसी का कोई उपकार नहीं, जिसे उतारा जा रहा है।

(20)
इल्लब तिगाअ वज्हि रब्बिहिल अअ’ला
बल्कि वो अपने परम पालनहार की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए देता है जिसकी शान सब से ऊंची है।

(21)
व लसौफ़ा यरदा
निःसंदेह, ऐसा शख्स जल्द ही ख़ुश हो जायेगा।
_______

Surah Al-Lail


Download Surah Lail Pdf

Watch Surah Al-Lail Video


Conclusion 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। कुरान मजीद की आयत या सूरह शेयर करना भी सवाब का काम है। और कमेंट भी जरूर करें। और ही ऐसे और जानकारी के लिए Islamicwaqia.com पर बने रहे। शुक्रिया।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url