Shab e Qadr ki Dua in Hindi - शब-ए- कद्र की दुआं हिन्दी में
Shab e Qadr 2024: दोस्तों अस्सलाम अलैकूम। दोस्तों रमज़ान का मुबारक महीना शुरू हो गया है। हमें उम्मीद है आप खुब इबादत में अपना वक्त गुजार रहे होंगे। दोस्तों शब-ए- कद्र की रात भी इसी रमज़ान के महीने में आतीं हैं। इसी के मद्देनजर हमने Shab e Qadr ki Dua in Hindi - शब-ए- कद्र की दुआं हिन्दी में लिख रहे हैं। बहुत ही छोटी दुआ है जिसे आप आसानी से याद कर सकते हैं। शब-ए- कद्र की और ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। Shab e Qadr ki Namaz in Hindi
Shab e Qadr ki Dua in Hindi - शब-ए- कद्र की दुआं हिन्दी में।
अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफवा फ’अफु अन्नी
तर्जुमा - ए अल्लाह तू माफ करने वाला है और बेशक तू माफ करना पसंद करता है..हमारे तमाम गुनाह तो माफ फरमा।
Shab e Qadr ki Dua
بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
اللَّهُمَّ إِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي
Shab e Qadr Ki Dua In English
Allahumma innaka afuwwun tuhibbul afwa fa’Afu anni
O Allah Azzawajal You are greatly forgiving, You like forgiving, so forgive me.
Conclusion
हज़रत मुहम्मद सल्ललाहू अलैहि वसल्लम का इरशाद ए मुबारक है, कि मेरे उम्मत मे से जो मर्द या औरत ये ख्वाहिश करे कि मेरी क़ब्र नुर की रौशनी से मनौवर हो, उसे चाहिए कि माह-ए-रमजान की शबे कद्र में कसरत के साथ इबादत करे। ताकि इस रात मोतबरिक की इबादत से अल्लाह तआला उसके नाम ए अमाल से बुराइयां मिटा कर नेकियां अता कर दे ।
Read - Shab e Qadr Ki Namaz Ka Tarika