Wazu Ka Tarika in Hindi । वजू का सही तरीका हिन्दी में।

Wazu Ka Tarika : अस्सलाम वालेकुम प्यारे दोस्तों आज हम आपको बताएंगे वजू का सही तरीका क्या है वजू से पहले कौन सी दुआ पढ़ी जाती है और वजू के बाद कौन सी दुआ ( wazu ki dua in hindi ) पढ़ी जाती है । नमाज और कुरआन मजीद पढ़ने से पहले पाक साफ होना और वजू करना बहुत जरूरी है। लेकिन सही वजू का तरीका बहुत कम लोग ही जानते हैं। तो चलिए दोस्तों बताते हैं सही वजू का तरीका क्या है।

Wazu Ka Tarika in Hindi । वजू का सही तरीका हिन्दी में।


Wazu Ka Tarika in Hindi । वजू का सही तरीका हिन्दी में।


वजू करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि जिस जगह पर आप वजू कर रहे हैं वह जगह साफ सुथरी हो और जगह ऊंची हो तो और बेहतर होगा। वहां किसी तरह की कोई गंदगी ना हो। और वजू करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें। वजू करने के चार फरायज है। इनमें से कोई एक भी छूट जाए तो वजू नहीं होता है।

  1. चेहरा धोना   
  2. हाथ धोना
  3. चौथाई सर का मसह करना
  4. पैर धोना

Wazu Karne Ka Sahi tarika in hindi । वज़ू करने का सही तरीका । 

जब आप किसी अच्छी जगह पर वजू करने के लिए बैठ जाएं तो सबसे पहले बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम पढ़ें और उसके बाद वजू की दुआ पढ़े।

Wazu Ki Dua in Hindi । वजू के पहले की दुआ । 


बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम


बिसमिल्लाहिल् अज़ीमि वल हमदु लिल्लाहि अला दीनिल इस्लाम

بِسْمِ اللّٰهِ الْعَظِيْمِ وَالْحَمْدُ الِلّٰهِ عَلٰى دِيْنِ الْاِسْلَامِ


वजू की दुआ पढ़ने के बाद सबसे पहले हम अपने हाथ को धोएंगे उसके बाद मुंह में पानी डालकर कुल्ली करेंगे फिर नाक में पानी डालेंगे । उसके बाद मुंह को धोएंगे। फिर चौथाई सर का मसह करेंगे। और आखिर में दोनों पैर को अच्छे से धोना होता है। चलिए तफसील से जानते हैं।

1- दोनों हाथों को गट्टों समेत (कलाई तक) धोना 

wazu ka tarika


अपने दोनों हाथों को गट्टों समेत (कलाई तक) तीन बार मलना है और उँगलियों का खिलाल करना है। यह ख्याल रहे कि अगर आपने कोई अंगूठी या छल्ला पहना है, तो आप उसे भी हिला ले ताकि पानी इनके नीचे भी पहुँच सके।


2-  मुंह मे पानी डालना या कुल्ली करना 


wazu ka sunnat tarika

खिलाल करने के बाद, तीन बार कुल्ली गरारह के साथ इस तरह करनी है कि मुंह की तमाम जड़, दांतों की सब जगहों में पानी पहुँच जाए।

अगर आप wazu ka sunnat tarika करना चाहते हैं, तो इसके लिए मिस्वाक करें। मिस्वाक करने के बहुत फायदे होते हैं 

अगर आपके पास मिसवाक न हो तो आप दांतों को उंगली से भी साफ कर सकते हैं।


नोट: - आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अगर आप रोज़े की हालत में वजू कर रहे हैं तो आपको गर-गरह बिल्कुल नहीं करना है सिर्फ तीन मर्तबा मुँह मे पानी डालकर कुल्ली करना है क्यूंकि गरारह की वजह से आपका रोज़ा टूट भी सकता है।


3- नाक मे पानी डालना


wazu ka sunnat tarika


दोस्तों नाक मे पानी डालने का सही तरीका ये है कि थोड़ा सा पानी सीधे हाथ में लेकर नाक में सांस के साथ ऊपर की ओर इस तरह खींचना है कि नाक मे पानी सिर्फ इतना ऊपर चढ़े कि नाक की नर्म खाल तक पहुँच जाए |

इससे ज्यादा न चढ़ाए | अब अपने बाएँ हाथ की सबसे छोटी ऊँगली से नाक में लगी गन्दगी को करें। इसे भी 3 मर्तबा करें।


4- चेहरा धोना


wazu ka tarika in hindi


अब अपना चेहरा अच्छी तरह से पानी से मलकर तीन बार इस तरह धोएं कि पेशानी के बालों से ठुड्डी के नीचे तक, एक कान की लौ से दुसरे कान की लौ तक एक बाल बराबर भी जगह सूखी ना रहे।


अगर दाढ़ी हो तो खिलाल इस तरह करें कि उंगलियों को गर्दन की तरफ से दाखिल करे और सामने निकाले साथ ही बाल, खाल पर भी पानी बहाए।


5- हाथों को कोहनी तक धोना


wazu ka tarika in hindi


दोनों हाथों को कोहनियों समेत इस तरह धोना कि एक बाल बराबर भी जगह सूखी न बचे।


पहले दाहिने हाथ के नाख़ून से शुरू करे एंव कोहनी तक तीन मर्तबा पानी बहाए फिर बाएं हाथ पर भी पानी दायें हाथ कि तरह पानी बहाए।


6- चौथाई सर का मसह करना


wazu ka tarika in hindi


जब हम नमाज के लिए वुजू बनाते हैं तो उस समय सर का मसह करना भी फ़र्ज है। बहुत से लोग सर का मसह सही से नहीं करते और मसाह करते समय बहुत सी गलतियाँ करते हैं।

इसके लिए हमने वजू करते समय सर का मसह करने का सही तरीका नीचे बताया है इसे अच्छे से समझें।

सर का मसह इस तरह करें

दोनों हाथों के अंगूठे और कलमे की उँगलियों को छोड़ कर बाकी के तीन-तीन उंगलियों के सिरों को आपस में मिलाकर, पेशानी के बाल उगने की जगह पर रखें, अगर बाल हों वरना खाल पर रखें।

अब उंगलियों के पेट से मसह करते हुए सिर के ऊपरी हिस्से पर पीछे को ऐसे ले जाए कि हथेलिया सर से जुदा रहे।

उसके बाद हथेलियो से सर के दोनों करवटों का मसह करते हुए पेशानी तक वापस लायें और हाथ सिर से हटा लें।

उसके बाद कलिमे की उंगलीयो के पेट से कान के अंदरूनी हिस्सा का मसह करें।

उसके बाद अंगूठे के पेट से कान की बाहर की सतह का मसह करना है।

तो इस तरह चौथाई सिर का मसाह करना है।


7 - टखनों तक पैर धोना


wazu ka tarika in hindi

अब पानी से दोनों पैरों को धोना है। सबसे पहले दाहिनी पैर पर पानी डालकर कम से कम तीन बार टखनों तक अच्छे से धोएं, उसके बाद बाएं पैर को ठीक दाहिनी पैर की तरह तीन बार धोएं।


इस तरह Wazu Karne Ka Tarika मुकम्मल हुआ। इस तरह से आप वजू आसानी से बना सकते हैं।


Wazu Ke Bad Ki Dua । वजू के बाद की दुआ 

नोट: - wazu ke bad ki dua पढ़ने से पहले दूसरा कलमा पढ़ें उसके बाद इस दुआ को पढ़ें।

दुसरा कलमा शहादत। Dusra Kalma Shahadat 

अश-हदु अल्लाह इल्लाहा इल्लल्लाहु वह-दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ।


Wazu ke Baad Ki Dua । वजू के बाद की दुआं। 


अल्लाहुम्मज अलनी मिनत तववा बीना वज अल्नी मिनल मूता ताहिरीन।

اَللّٰهُمَّ اجْعَلْنِىْ مِنَ التَّوَّابِيْنَ وَاجْعَلْنِىْ مِنَ الْمُتَطَهِّرِيْنَ


नोट - दोस्तों इस तरह से आपका वज़ू सुन्नत तरीके से हो जाएगा। अब आप नमाज अदा कर सकते हैं। या कुरआन मजीद की तिलावत कर सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेन्ट में माशा अल्लाह जरूर लिखें और दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।






Next Post Previous Post
4 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 2 जून 2024 को 5:39 pm बजे

    Masha Allah

    • बेनामी
      बेनामी 24 अगस्त 2024 को 7:44 pm बजे

      Mashaalllah

  • बेनामी
    बेनामी 2 जून 2024 को 5:39 pm बजे

    Masha Allah

    • बेनामी
      बेनामी 2 अगस्त 2024 को 1:54 pm बजे

      Mashallah

Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now