Surah al Humazah in Hindi । सूरह हुमजह हिन्दी में
प्यारे दोस्तों अस्सलाम अलैकूम। दोस्तों सूरह हुमजह कुरआन मजीद की 104 नम्बर सूरह है। यह सूरह मक्की है इसमें कुल 9 आयतें हैं। सूरह हुमजह बहुत ही छोटी सूरह हैं जिसे आप आसानी से याद कर सकते हैं। सूरह हुमजह की ओडियो फ़ाइल भी साथ में हैं। जिसको प्ले कर सूने फिर बाद में पढ़ें।
सूरह हुमजह ओडियो फ़ाइल। Surah Humazah mp3
सूरह हुमजह हिन्दी में । Surah al Humazah in Hindi
1. वैलुल लिकुल्ली हुमज़तिल लुमजह
2. अल्लज़ी जमआ मालव व अद ददह
3. यह सबु अन्ना मा लहू अख्लदह
4. कल्ला लयुम बज़न्ना फिल हुतमह
5. वमा अदराका मल हुतमह
6. नारुल लाहिल मूक़दह
7. अल्लती तत तलिऊ अलल अफ इदह
8. इननहा अलैहिम मुअ सदह
9. फ़ी अमदिम मुमद ददह
सूरह हुमजह हिन्दी में तर्जुमा के साथ।
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
(1)
وَيۡلٌ لِّڪُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ
वयलुल लिकुल्ली हु-म-ज़तिल लुमज़ह
हर उस शख्स के लिए बर्बादी है जो पीठ पीछे ऐब लगाने वाला और मुंह पर ताना देने वाला हो
(2)
ٱلَّذِى جَمَعَ مَالاً وَعَدَّدَهُ ۥ
अल्लज़ी ज़म-अ मालौंव व अद्-ददह
जो माल को जमा करता है और गिन गिन कर रखता है
(3)
يَحۡسَبُ أَنَّ مَالَهُ ۥۤ أَخۡلَدَهُ ۥ
यहसबू अन्ना मालहू व अखलदह
वो समझता है उसका माल हमेश उस के साथ रहेगा.
(4)
كَلَّا ۖ لَيُنۢبَذَنَّ فِى ٱلۡحُطَمَةِ
कल्ला लयुम बजन्ना फ़िल हुतमह
हरगिज़ नहीं वो ज़रूर तोड़ फोड़ कर रख देने वाली (जहन्नम) में फेंक दिया जायेगा.
(5)
وَمَآ أَدۡرَٮٰكَ مَا ٱلۡحُطَمَةُ
वमा अदराक-मल हुतमह
और आपको पता भी है कि हुतमह (तोड़ फोड़ कर रख देने वाली) चीज़ क्या है.
(6)
نَارُ ٱللَّهِ ٱلۡمُوقَدَةُ
नारूल्लाहिल मु''कदह
वह ख़ुदा की भड़काई हुई आग है.
(7)
ٱلَّتِى تَطَّلِعُ عَلَى ٱلۡأَفۡـِٔدَةِ
अल्लती तत्त-लिऊ अलल अफ़-इदह
जो (तलवे से लगी तो) दिलों तक चढ़ जाएगी.
(8)
إِنَّہَا عَلَيۡہِم مُّؤۡصَدَةٌ
इन्नहा अलैहिम मु"शदह
यक़ीनन वो आग उन पर बंद कर दी जाएगी.
(9)
فِى عَمَدٍ مُّمَدَّدَةِۭ
फी अमदिम मुमद्-ददह ।।
वो (आग के) लम्बे लम्बे सुतूनों में (घिरे हुए होंगे).