Surah Al-Feel in Hindi With Tarzuma । सूरह अल-फील हिन्दी में तर्जुमा के साथ

अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। आज हम आपके लिए सूरह अल-फील Surah AL-Feel हिन्दी में तर्जुमा के साथ लिख रहे हैं। जिस से आपको सूरह अल-फील पढ़ने और समझने में आसानी होगी। यह सूरह मक्की है, इस में 5 आयतें और 96 हरफ हैं ।
दोस्तों सूरह अल-फील Mp3 भी साथ में हैं। जिसे आप प्ले कर के surah Al Feel in hindi में सुन सकतें हैं और उसके साथ पढ़ भी सकते हैं। जिस से आपको सूरह अल-फील पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी। आप सूरह अल-फील की आइडियो फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। सूरह अल-फील अरबी हिन्दी और तर्जुमा सब लाइन बाई लाइन लिखा गया है। आप पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे। Surah Yaseen पढ़ें।

Surah Al-Feel in Hindi With Tarzuma । सूरह अल-फील हिन्दी में तर्जुमा के साथ 

Surah Al-Feel in Hindi With Tarzuma । सूरह अल-फील हिन्दी में तर्जुमा के साथ


सूरह अल-फील को MP3 में सुनें। Listen Surah AL-Feel in Hindi.



Surah AL-Feel in Hindi ।‌ सूरह अल-फील हिन्दी में 


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

-(1)-

أَلَمۡ تَرَ كَيۡفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصۡحَـٰبِ ٱلۡفِيلِ

अलम तर कैफ फ-अला रब्बूका बि अशहाबिल फ़ील


(ऐ रसूल क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या किया)

-(2)-

أَلَمۡ تَرَ كَيۡفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصۡحَـٰبِ ٱلۡفِيلِ

अलम यज़अल कैदहूम फी तज़लील

(क्या उसने उनकी तमाम तदबीरें ग़लत नहीं कर दीं (ज़रूर)

-(3)-
وَأَرۡسَلَ عَلَيۡہِمۡ طَيۡرًا أَبَابِيلَ

व अरसल अलैहिम तैरन अबाबील

(और उन पर झुन्ड की झुन्ड चिड़ियाँ भेज दीं)

-(4)-

تَرۡمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ

तरमीहिम बिहिज़ारतीम मिन सिज़्ज़ील

(जो उन पर खरन्जों की कंकरियाँ फेकती थीं)

-(5)-

فَجَعَلَهُمۡ كَعَصۡفٍ مَّأۡڪُولِۭ

फजअलहूम कअशफिम मा" कू-ल ।

(तो उन्हें चबाए हुए भूस की (तबाह) कर दिया)

******

सूरह अल-फील। Surah AL-Feel


بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ

1. أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ

2. أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍ

3. وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ

4. تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ

5. فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍۭ



सूरह अल-फील हिन्दी में। Surah AL-Feel in Hindi 



बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. अलम तरा कैफा फअला रब्बुका बि अस हाबिल फील

2. अलम यज अल कैदहूम फ़ी तजलील

3. व अरसला अलैहिम तैरन अबाबील

4. तरमीहीम बि हिजारतिम मिन सिज्जील

5. फजा अलहुम का अस्फिम माकूल


Surah AL-Feel in English Translation

 

Surah AL-Feel in English




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url