Sone Se Pehle Aur So Kar Uthne Ki Dua in Hindi - सोने से पहले और सो कर उठने की दुआं हिन्दी में।
दोस्तों अस्लाम अलैकूम। प्यारे दोस्तों जब इन्सान दीन भर कड़ी मेहनत कर के घर आता हैं तो थक हार कर ऐसे ही सो जाता है। उसे पता ही नहीं रहता है कि सोने से पहले भी एक दुआं पढ़ी जाती है। दोस्तों हम आज सोने से पहले की दुआं और सो कर उठने की दुआं हिन्दी में लिख रहे हैं। दोस्तों सोने से पहले की दुआं बहुत ही छोटी दुआं है। आप आसानी से Sone Se Pahle Ki Dua Aur So Kar Uthne Ki Dua याद कर सकते हैं। सोने से पहले की दुआं और सो कर उठने की दुआं का तर्जुमा दोनों ही साथ लिखा गया है।
सोने से पहले और सो कर उठने की दुआं हिन्दी में। Sone Se Pahle Aur So Kar Uthne Ki Dua in Hindi
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाहुम्म बिइसमिक अमूतु व अह्या
तर्जुमा
ऐ अल्लाह मैं तेरे ही नाम पर मरुँगा और तेरे ही नाम से जीता हूँ ।
Sone Se Pahle ki Dua Arabic| सोने से पहले की दुआं अरबी में।
اَللّٰھُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا
الٰہی عزوجل میں تیرے نام پر مرتا ہوں اور جیتا ہوں۔
So Kar Uthne Ki Dua Hindi Mein । सो कर उठने की दुआं हिन्दी में
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बअ दमा अमातना व इलैहिन्नुशूर
तर्जुमा