POCO C65 :- मात्र 7499 रूपए में पोको का ये धांसू स्मार्टफोन । 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज से मार्केट में मचा रहा है तहलका।

POCO C65

POCO C65 :- पोको कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में, कितना दमदार है बैटरी और कैसा है कैमरा? कितना है रैम और कितना है इंटरनल स्टोरेज? क्या कीमत रहने वाली है POCO C65 स्मार्टफोन की इंडिया में? दोस्तों ,POCO का यह बजट स्मार्टफोन C सीरीज में लंच हो रहा है। POCO C65 में REDMI 13C जैसे कई फीचर मौजूद है। दोस्तों इस पोको के इस फोन में 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मौजूद है हेड हैंडसेट Mediatech Helio G85 को 2 साल के एंड्राइड ओ एस और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

POCO C65

POCO C65 Price in India 

दोस्तों POCO C65 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 4GB प्लस 128 जीबी की कीमत 8499 रुपए हैं वही 6GB प्लस 128 जीबी मॉडल के लिए 9499 रुपए देने पड़ेंगे पोको c65 का तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत कीमत 10999 रुपए हैं

POCO C65 Lunching Date in India and Colors

POCO c65 स्मार्टफोन मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर दो ऑप्शन में आता है हैंडसेट विशेष रूप से भारत में ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल किया जाएगा और इसकी पहली सेल 18 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी अगर आपको इंस्टेंट 1000 का डिस्काउंट चाहिए तो आपको ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर POCO कंपनी ₹1000 का डिस्काउंट दे रही है

POCO C65 Features and Specifications

POCO C65 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ 6.74 इंच LCD  स्क्रीन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 8GB का फ्रेम के साथ मीडियाटेक हेलिओ G85 SC द्वारा संचालित है

POCO C65 Camera 

POCO C65 में ट्रिपल रियर कैमरा फोटो और फिचर्स वीडियो के लिए उपलब्ध है f/1.8 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ ही f/2.4 एपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा शामिल है सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट साईड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है

POCO C65 Battery 

POCO C65 में 5000mAH की बैटरी है जिसे यूएसबी टाइप सी पोर्ट जारी 18 वॉट पर चार्ज किया जा सकता है इसमें बायोमेट्रिक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है , POCO C65 का वजन लगभग 192 ग्राम है।

POCO C65 Storage and Ram 

कंपनी ने POCO C65 को 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस किया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस शामिल हैं और फोन एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस है । POCO C65 के बोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url