December 2023 Upcoming Bikes: तहलका मचा देने वाला लुक और किमत सिर्फ इतनी सी। अगर खरीदना है बाइक तो पहले ये देखें।


TOP Upcoming Bikes in 2024 : नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइको की पेशकश होने वाली है। आगे अपकमिंग बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इंतजार बेसब्री से लांच होने के लिए किया जा रहा है । 2024 में कई बेहतरीन बाइक और स्पोर्ट बाइक की पेशकश की जाने वाली है। इसके साथ ही कई बजट फ्रेंडली और स्पोर्ट बाइक का भी 2024 एक बेहतरीन साल होने की उम्मीद है।

TOP Upcoming Bikes 2024 list


Yamaha R3 Upcoming Bikes


Yamaha R3

TOP Upcoming Bikes :पहले नंबर पर आने वाली अपकमिंग बाइक Yamaha R3 है . जानकारी के मुताबिक यह बाइक 15 दिसंबर 2023 में अपने धाकड़ लुक के साथ भारतीय बाजार में लांच होने वाली है | बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की लॉन्च की कीमत लगभग 3.50 लख रुपए ऑन रोड मत होने की उम्मीद है | बाइक एक दमदार 321cc के इंजन के साथ देखने मिलने वाली है और इस बाइक की टॉप स्पीड 181 km/h बताई जा रही है |

Kawasaki Eliminator 450


Kawasaki Eliminator 450


TOP Upcoming Bikes की लिस्ट में दूसरे नंबर पर लांच होने की उम्मीद है Kawasaki Eliminator 450 है. यह एक राइडिंग बाइक है जो की 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ देखने मिलने वाली है | और इस बाइक के लॉन्च की बात करें तो बाइक की 31 दिसंबर को लांच होने की उम्मीद की जा रही है. और उसके साथ ही इस बाइक की कीमत लगभग 5 रुपए एक्स शोरूम कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है | बाइक का डिजाइन बुलेट रॉयल एनफील्ड की तरह दिया गया है. और इस बाइक पर आप कंफर्टेबल होकर लंबी राइड आराम से कर सकते हैं |

Yamaha MT-03

Yamaha MT-03


TOP Upcoming Bikes की लिस्ट में तीसरे नंबर पर लांच होने की उम्मीद है Yamaha MT-03 की तरफ से आने वाली यह एक सपोर्ट बाइक है और इस बाइक को 16 दिसंबर 2023 में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है और उसी के साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 3 लाख से शुरू हो सकती है | और यह बाइक अपने धमाकेदार लुक और फीचर से सभी इस कीमत में आने वाली बाइकों को कड़ी टक्कर देने वाली है| और इस बाइक में स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर,. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, हेडलैंप जैसी बहुत सी सुविधा देखने मिलने की उम्मीद है |

Royal Enfield Constellation



Royal Enfield Constellation


TOP Upcoming Bikes की लिस्ट में 4 नंबर पर लांच होने की उम्मीद है Royal Enfield Constellation रॉयल एनफील्डकी तरफ से आने वाली यह रीडिंग बाइक को लॉन्च 15 जनवरी 2024 में लॉन्च करने की उम्मीद है. और उसी के साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक कीऑन रोड कीमत 3.50 अब तक हो सकती है | इस बाइक में भी रॉयल एनफील्ड की सभी बैकों की तरह एक पावरफुल इंजन देखना मिलने वाला है, जो की एक पावरफुल रीडिंग को सपोर्ट करता है |
 

KTM 390 Adventure


KTM 390 Adventure


TOP Upcoming Bikes की लिस्ट में पांचवें नंबर पर लांच होने वाली बाइक KTM 390 Adventure है | यह एक केटीएम की तरफ से आने वाली टूर बाइक और ऑफ रोडिंग बाइक है इस बाइक के लॉन्च को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है. कि यह बाइक 2024 जनवरी से जून तक के महीने में लांच हो सकती है | उसी के साथ ही इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.90 लाख एक्स शोरूम कीमत की उम्मीद जा रही है | यह बाइक अपने खतरनाक लुक और डिजाइन से भारतीय राइडर को अपना दीवाना बनाने वाली है|

Yamaha MT-07



Yamaha MT-07


TOP Upcoming Bikes की लिस्ट में 6 नंबर पर लांच होने वाली बाइक Yamaha MT-07 है | यह यामाहा की तरफ से आने वाली एक रेसिंग बाइक साबित हो सकती है | इस बाइक में एक दमदार 689cc का इंजन देखना मिलने वाला है. और उसी के साथ ही इस बाइक की कीमत लगभग 7.50 लख रुपए की होने की अपेक्षा करी जा रही है| यह बाइक भारतीय बाजार में 2024 जनवरी के महीने में लांच होने की उम्मीद की जा रही है| और यह बाइक बेहद शानदारफीचरके साथ एक खतरनाक लुक के साथ आने वाली है| जैसे की एलसीडी डिस्पले, एलइडी हेडलैंप, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे बेहद फीचर इस बाइक में देखने मिल सकते हैं |




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url