Surah Falaq in Hindi | सूरह फलक हिन्दी में

|| अस्सलाम अलैकूम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू ||

Surah Falaq in Hindi | सूरह फलक हिन्दी में

Surah Falaq Ki Tafseer aur Tashreeh | सूरह फलक की तफ्सीर और तसरीह

सूरह फलक में चार चीजों से अल्लाह तआला की पनाह मांगी गई है।
  1. तमाम मख़लूक़ात के शर से और मख़लूक़ात में इंसान,जिन्नात,नुकसान पहुंचने वाले जानवर,नुकसान पहुँचाने वाले पौदे,बीमारी पैदा करने वाली ग़िज़ाए सब शामिल हैं
  2. अँधेरी रात के शर से क्यूंकि दुनिया में शर और नुकसान की बहुत सी सूरतें रात की तारीकी में ही नुकसान पहुंचती हैं चोर उचक्के, डाके डालने वाले,क़ातिल,दरिन्दे, जानवर,सांप,बिच्छू,वग़ैरह आम तौर से रात में ज़्यादा एक्टिव रहते हैं और ज़्यादा तर रात के वक़्त शराब व शबाब की महफिले जमती हैं और पाकदामन औरतो की इज़्ज़त नीलाम होती है
  3. गिरहो में फूंक मरने वालियों यानी जादूगरनियों के शर से चूंकि ज़्यादातर जादू का अमल औरतो की तरफ से होता है इसलिए खास तौर पर उनका ज़िक्र किया गया
  4. हसद का मतलब ये है की इंसान किसी की निअमत को देख कर जले और तमन्ना करे कि उसकी ये निअमत ख़त्म हो जाये सिर्फ इस तमन्ना से तो इंसान को नुकसान नहीं पहुँचता लेकिन कभी कभी ये हासिदाना जज़्बा इतना बढ़ जाता है कि हासिद अमली क़दम उठा लेता है इसलिए इससे पनाह मांगी गयी है |

Surah Falaq Hindi Me Tarzuma ke Sath| सूरह फलक हिन्दी में तर्जुमा के साथ 


बिस्मिल्लाह–हिर्रहमान–निर्रहीम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।

कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
कह दीजिए मैं सुबह के रब की पनाह मांगता हूँ

मिन शररि मा ख़लक़
तमाम मख़लूक़ात के शर से

वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब
और अँधेरी रात के शर से जब कि उस की तारीकी फ़ैल जाये

वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द
और उन औरतों के शर से जो गिरहों में फूंक मारती है

वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद
और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करने लगे

Surah Falaq in Hindi । सूरह फलक हिन्दी में

Surah Falaq in Arabic with Urdu translation|



بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
شروع کرتا ہوں اللہ تعا لٰی کے نام سے جو بڑا مہربان نہایت رحم والا ہے ۔

قُلۡ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلۡفَلَقِ
کہو میں پناہ مانگتا ہوں صبح کے رب کی ۔

مِن شَرِّ مَا خَلَقَ
ہر اس چیز کے شر سے جو اس نے پیدا کی ہے ۔

وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ
اور اندھیری رات کی تاریکی کے شر سے جب اس کا اندھیرا پھیل جائے ۔

وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّـٰثَٰتِ فِي ٱلۡعُقَدِ
اور گرہ ( لگا کر ان ) میں پھونکنے والیوں کے شر سے ( بھی )

وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ
اور حسد کرنے والے کی برائی سے بھی جب وہ حسد کرے ۔

Surah Falaq in Arabic । सूरह फलक अरबी में

Surah Falaq in English Translation


Bismillaahir Rahmaanir Raheem

بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ
In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.



1__Qul a’oozu bi Rabbil falaq.

قُلۡ اَعُوۡذُ بِرَبِّ الۡفَلَقِۙ‏
(VERSE NO 1). Say: I seek refuge with the Lord of the Dawn,


2__Min sharri maa khalaq.

مِنۡ شَرِّ مَا خَلَقَۙ
(VERSE NO 2). From the mischief of created things;


3__Wa min sharri ghaasiqin izaa waqab.

وَمِنۡ شَرِّ غَاسِقٍ اِذَا وَقَبَۙ
(VERSE NO 3). From the mischief of Darkness as it overspreads;


4__Wa min sharrin-naffaa saati fil-‘uqad.

وَمِنۡ شَرِّ النَّفّٰثٰتِ فِىۡ الۡعُقَدِۙ
(VERSE NO 4). From the mischief of those who blow on knots;


5__Wa min sharri haasidin izaa hasad.

وَمِنۡ شَرِّ حَاسِدٍ اِذَا حَسَدَ
(VERSE NO 5). And from the mischief of the envious one as he practises Envy.

Surah Falaq in English । सूरह फलक अंग्रेजी में


अल्लाह तआला हमें और आपको दिन के रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाए। आमीन।।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url