Moula Ali Quotes in Hindi | हज़रत मौला अली का वाक्या

हज़रत मौला अली और एक नजुमी का वाक्या।

एक मर्तबा हज़रत मौला अली जंगें नहरवान के लिए अपने घोड़े पर सवार हो रहें थे, कि तभी एक नजूमी हज़रत मौला अली के पास आता है, और कहता है, ऐ अली ये जंग आप मत लड़ो, क्योंकि आपका सिंतारा गर्दिश में हैं, आप ये जंग बुरी तरह हार जाएंगे।

Moula Ali Quotes in Hindi | हज़रत मौला अली का वाक्या


हज़रत मौला अली उस नजुमी की बात सुनकर घोड़े से निचे उतर जाते हैं, और नजुमी से कहते हैं, अच्छा तुम सितारों के हाल जानते हो, उसने कहा हां , मेरा काम यहीं है, मैं सितारों को देख कर इन्सानों का हाल बता सकता हूं, और आपका सिंतारा गर्दिश में हैं, इसलिए बताया कि आप ये जंग हार जाएंगे‌।

हज़रत मौला अली ने उस नजुमी को कहा , अच्छा वहां सामने एक घोड़ी हैं, जो पेट से हैं, बताओं उस के पेट में जो बच्चा है, वह नर है या मादा हैं, अब वह नजुमी खामोश हज़रत मौला अली को देखने लगा, और कुछ ना बोल पाया, हज़रत अली ने कहा तुम तो कह रहे थे, के तुम सितारों के हाल जानते हो, ये घोड़ी तो तुम्हारे नज़र के सामने है, तुम तो इसका हाल भी नहीं जानते हो।

हज़रत मौला अली ने कहा अच्छा बताओ कौन सा सिंतारा जब टुटता है तो ऊंट पर एक हरकात ज़ाहिर होती है, एकबार फिर वह नजुमी खामोश हज़रत अली को देखता रहा, हज़रत मौला अली ने कहा अच्छा इसे छोड़ो, तुम ये बता दो कि मेरे घोड़े के पांव के नीचे जमीन पर एक चीज़ है,बता दो वह क्या है, नजुमी फिर खामोश हज़रत अली को देखता रहा,

हज़रत मौला अली ने कहा तुम आसमान के तों क्या जमीन पर जो तुम्हारी नज़रों के सामने है वह भी नहीं जानते हो, सुनो ऐ शख्स मै अली अब तुम्हे बताता हूं, अली की जिन्दगी की सबसे कामयाब ये जंग होगी, मेरे दस लोग भी इस जंग में शहीद नहीं होगें, और मेरे मुखालिफ के दस लोग भी नहीं बचेंगे, और फिर तारीख में लिखा है, की जंगें नहरवान में हज़रत मौला अली का कोई साथी भी शहीद नहीं हुआ था, और हज़रत मौला अली के मुखालिफ के सिर्फ नौ आदमी बचें थे।

। Moula Ali Quotes in Hindi ।

(अल्लाह तआला हमें सीधे रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाए, आमीन सुमा आमीन)
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url