Six Kalma in Hindi | छठा कलमा हिन्दी में।
Six Kalimas in Hindi । छठवां कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में ।
बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम
अल्लाहुम्मा इन्नी ऊज़ुबिका मिनआना उशरिका बिका शय-अन व अना आलमु बिही व अस्ताग्फिरुका लिमा ला आलमु बिही तुब्तु अन्हु व तबर्रअतू मिनल कुफरी वशशिरकी वल किज्बी वल गीबती वल बिदअति वन नमीमति वल फवाहिशी वल बुहतानी वल मआसी कुल्लिहा व अस्लमतु व अकूलू ला इलाहा इल्ललाहू मुहम्मदुर रसूलुललाह ।
छठवां कलमा रद्दे कुफ्र सबसे आखिरी कलमा है इस आर्टिकल में हम छठवां कलमा रद्दे कुफ्र को हिंदी में तर्जुमे के साथ लिखा है।
इससे पहले हमने सभी कलमा, कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, तीसरा कलमा तमज़ीद, चौथा कलमा तौहीद,कलमा इस्तिगफार और 1 से 6 कलमा हिंदी में तर्जुमे के साथ लिखे हैं। छठवां कलमा रद्दे कुफ्र का इमेज भी हमने बनाया है।
Six Kalma Tarzuma । छठवां कलमा रद्दे कुफ्र का तर्ज़ुमा ।
ऐ अल्लाह में तेरी पनाह मांगता हूँ इस बात से कि मैं किसी को जानबूझकर तेरा शरीक बनाऊं और बख्शिश मांगता हूँ तुझसे उस शिर्क की जिसको मैं नहीं जानता और मैनें हर तरह के कुफ्र और शिर्क से तौबा की और अलग हुए झूट से और ग़ीबत से और बिदअत से और चुगली से और बेहयाईयों से और बोहतान से और तमाम गुनाहो से, और में इस्लाम लाया, और में कहता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं और हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम अल्लाह के रसूल है।Six Kalma Radde Kufr In Arabic । छठा कलमा अरबी में।
اَ للّٰهُمَّ اِنِّیْٓ اَعُوْذُ بِكَ مِنْ اَنْ اُشْرِكَ بِكَ شَيْئًا وَّاَنَآ اَعْلَمُ بِهٖ وَ اَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لَآ اَعْلَمُ بِهٖ تُبْتُ عَنْهُ وَ تَبَرَّأْتُ مِنَ الْكُفْرِ وَ الشِّرْكِ وَ الْكِذْبِ وَ الْغِيْبَةِ وَ لْبِدْعَةِ وَالنَّمِيْمَةِ وَ الْفَوَاحِشِ وَ الْبُهْتَانِ وَ الْمَعَاصِىْ كُلِِّهَا وَ اَسْلَمْتُ وَ اَقُوْلُ لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ مُحَمَّدٌ رَّسُوْلُ اللهِؕ