Chautha Kalma in Hindi | चौथा कलमा हिंदी में
Chautha Kalma in Hindi । चौथा कलमा तौहीद हिंदी में
बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम
ला इलाहां इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीका लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर ।
अस्सलामु अलैकुम ।आज हम आपके लिए चौथा कलमा बिल्कुल आसान शब्दों में लिख रहा हूं। जिसे पढ़ने और याद करने में आपको थोड़ी भी दिक्कत नहीं होगी। चौथा कलमा तर्जुमा के साथ हिन्दी और उर्दू मे लिखा रहे हैं। इसके साथ एक फोटो भी चौथा कलमा का है। जिसे आप सेव करके अपने मोबाइल फोन मे रख सकते हैं।
Chautha Kalma Ka Tarzuma । चौथा कलमा तौहीद का तर्ज़ुमा
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक, वो एक है, उसका कोई हिस्सदार नहीं, सबकुछ उसी का है और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही जिंदा करता है और वही मारता है। वो हमेशा रहने वाला है उसे कभी मौत नहीं आने वाली। वो बड़े जलाल और बुज़ुर्गी रखने वाला है। अल्लाह के हाथों में हर तरह की भलाई है और वो हर चीज़ पर क़ादिर है। हर चीज़ पर प्रभाव रखता है।
Alhamdulilahah